R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले सोमवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया गया। यहां किसानों ने प्रदर्शन कर किसानों की मूलभूत समस्याओं के समाधान करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को दिया।
अध्यक्ष दुलीचन्द ने बताया कि ई. गा.न. परीयोजना का रेगूलेशन मुख्य अभियंता द्वारा किसान विरोधी बनाया गया है। रेगुलेशन कमेटी द्वारा तीन में से एक समूह मे पानी दिया जा रहा है। इस समूह में किसानों को अपनी फसले पकाना मुश्किल है। क्योकि दिसम्बर में ठंड अधिक होने से तापमान जमाव बिन्दु पर है। किसानों की फसल पाले से प्रभावित हो कर जल रही है। इसलिए जनवरी व फरवरी में दो माह में चार में से दो समूह मे पानी चलाया जावें। अनूपगढ़ शाखा के अन्तिम छोर पर पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसका समाधान करवाया करवाया जावे।
समर्थन मुल्य पर मुंगफली तुलाई में ठेकेदार मनमानी कर रहे है। खाजूवाला मण्डी में नई धान मण्डी में समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा मूंगफली खरीदी जा रही है। सरकारी खरीद में ठेकेदार धांधली कर रहा है और किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। टोकन होने के बावजूद बिना टोकन वालो से पैसे लेकर मूंगफली खरीदी जा रही है। ठेकेदार अपनी मर्जी से मूंगफली खरीद रहा है। किसानो से 300/- रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसे लेकर मूंगफली खरीद रहा है। मूंग की सरकारी समर्थन मुल्य की खरीद बन्द है तथा दूबारा ऑनलाईन टॉकन चालू करवायें व सरकारी खरीद पुन: चालू की जावें। इससे खाजूवाला के हजारो किसान लाभविंत हो सकते है।
अतिवृष्टि से खरीफ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। जिसका आज तक ना कोई मुआवजा व बीमा क्लेम किसानों को नहीं मिला है। जिसे तुरन्त प्रभाव से मुआवजा दिलवाया जावें। जिससे किसानो को राहत मिल सके। खराबा रिपोर्ट पूरी खाजूवाला तहसील में 70 प्रतिशत के लगभग थी। खाजूवाला क्षेत्र में मेडिकल नशा धड़ले से बिक रहा है। नौजवान नशे की वजह से रोजाना अकाल मौत का शिकार हो रहे है व चोरी व डकैती की घटनाएं बढ़ रही है। मेडिकल नशे पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई लगावें। इस मौके पर अध्यक्ष दुलीचन्द, संरक्षक राजेन्द्र, सचिव रमेाश् कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।