खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग छतरगढ़ के नाम ज्ञापन अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खाजूवाला को देकर अनूपगढ़ शाखा में केवाईडी, केजेडी, बीडी नहरों में अंतिम छोर पर वरीयताक्रम के अनुसार पूरा पानी देने की मांग की है।
अध्यक्ष शिवदत्त सीगड़ ने बताया कि पिछली वरीयता क्रम में अनूपगढ़ शाखा 2 दिन पानी अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग खाजूवाला की उदासीनता के कारण पानी कम चल पाया। अब अनूपगढ़ शाखा में 30 मई को पानी छोड़ा जाएगा। इसलिए अधिशाषी अभियंता खाजूवाला की नहरों में पानी पूरा दिलावे। ताकि वरीयता क्रम में अंतिम छोर पर पानी पूरा पहुंचे व बिजाई सही ढंग से की जा सके। पिछली वरीयता क्रम में पानी कम दिया गया। इस वरीयता क्रम पूरा पानी अंतिम छोर पर किसानों को उपलब्ध कराएं। इस मौके पर किसान प्यारे लाल सैनी, सीताराम बिश्नोई, आत्माराम, राजेंद्र सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।