एसडीएम ने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर तुलवाई फसल
सरकारी कपास केन्द्र पर 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक रहेगा दीपावली का अवकाश, 17 नवम्बर को होगी तुलाई शुरू
खाजूवाला, खाजूवाला में चल रही सरकारी कपास खरीद केन्द्र पर अवकाश की सूचना नहीं होने के कारण दर्जनों किसान अपनी-अपनी फसल लेकर गुरुवार को केन्द्र पहुंच गए। यहां पहुंचकर किसानों को मालूम हुआ कि खरीद केन्द्र 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक बन्द रहेगा। अवकाश की सूचना किसानों तक पहुंचाने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि जो किसान फसल लेकर आ गए है उनकी फसल तो तुलवाई जावे। ऐसे में उपखण्ड अधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए खरीद केन्द्र के अधिकारियों से वार्ता की।
किसान हरीराम ने बताया कि खाजूवाला में हो रही सरकारी कपास खरीद पर दीपावली के त्योहार पर अवकाश की सूचना किसानों को नहीं थी। जिसपर किसान अपनी फसल ट्रैक्टर-ट्रॉली व पिकअप के माध्यम से लेकर खरीद केन्द्र पहुंच गए। किसानों के पास गुरुवार की रसीद भी थी। किसानों ने कहा कि कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा 12 नवम्बर की तारीक में रसीद काटी हुई है तथा अवकाश का कोई मैसेज व दूरभाष सूचना भी नहीं मिली। जिसके कारण किसान अपनी फसल तुलवाने के लिए केन्द्र पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पता चला कि 11 नवम्बर से 16 नवम्बर तक केन्द्र पर अवकाश रहेगा। खरीद केंद्र बंद होने की वजह से किसानों को परेशानी हुई और किसानों ने खरीद केंद्र के बाहर प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद उपखंड अधिकारी ने कृषि मंडी के सचिव व खरीद केन्द्र के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता कर समस्या का समाधान करवाया। कृषि उपज मंडी के सचिव सुनील गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के त्योहार के लेकर कपास की खरीद केंद्र 11 नवंबर से 16 नवंबर तक बंद रहेगा। इसको लेकर किसानों से अब दोबारा 17 नवंबर से खरीद शुरु की जाएगी। गुरुवार को किसानों के साथ भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़, तहसील उपाध्यक्ष रामसिंह राजपुरोहित, किसान नेता मानसिंह ताखर सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे।
वर्जन
किसानों ने गुरुवार को समस्या से अवगत करवाया कि खरीद केन्द्र बंद है। जिसपर केन्द्र अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात की गई और आए हुए किसानों की फसल तुलवाई गई। किसानों को अवकाश के बारे में भी अवगत करवाया गया।
मिथिलेश कुमार
उपखण्ड अधिकारी, खाजूवाला