चार में से दो ग्रुप पानी चलाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर किसानों ने किया प्रदर्शन


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र के किसानों के द्वारा सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसान लामबंद होने लगे है। किसानों ने मार्च तक चार में से दो समूह में सिंचाई पानी देने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप प्रदर्शन किया। साथ ही बुधवार से आंदोलन की चेतावनी दी।
सिंचाई पानी की मांग को लेकर एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। ऐसे में आज किसानों के द्वारा सिंचाई पानी की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन करने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों ने बताया कि अंतिम छोर पर बैठे किसानों को पूरा सिंचाई पानी नहीं मिलने के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने मांग करते हुए कहा की चार में से दो समूह में सिंचाई पानी की काफी दिनों से मांग उठाई जा रही थी। लेकिन रबी फसल के लिए पूरा पानी नहीं मिलने के कारण गेहूं, सरसों व चने की फसलों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि बुधवार से को किसान उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।