खाजूवाला, पूगल ब्रांच के किसानों ने एक बार फिर से पानी की मांग को लेकर धरना दिया है। किसानों ने 620 हैड पर अनिश्चित कालीन धरना देकर पूगल ब्रांच में 7५0 क्यूसेक पानी चलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पानी समय रहते नहीं छोड़ा गया तो आन्दोलन उग्र रूप ले लेगा।
किसान भूपराम भाम्भू ने बताया कि पूगल ब्रांच में में 6०0 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। जिसपर हनुमानगढ़ चीफ से किसान मिले और नहर में 7५0 क्यूसेक पानी चलाने की मांग की। अनुपगढ़ शाखा में 8 दिन पानी चल रहा है। पूगल ब्रांच में नहीं चल रहा है। जिसमें अधिकारियों ने ज्यादा पानी देने पर नहरें टूटने की बात कही तो किसानों ने कहा कि नहरों में पहले भी पानी चला है नहरें नहीं टूटेगी। अगर ऐसे ही चलता रहा तो पानी अन्तिम छोर पर नहीं पहुंच पाएगा। जिसके कारण अन्तिम छोर के किसानों को पीने के पानी के भी लाले पड़ जाएंगे। जिसको लेकर किसानों ने 620 हैड पर गुरुवार को धरना शुरू कर दिया है। वहीं यहां ज्यादा से ज्यादा किसानों को पहुंचने की अपील की जा रही है।
620 हैड पर किसानों ने दिया धरना, पूगल ब्रांच में 750 क्यूसेक पानी 8 दिन चलाने की मांग
