किसानों थाली बजाकर किया एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे किसान


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर किसानों ने अपने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में थाली बजाकर प्रदर्शन तथा धरना देकर और प्रशासन व सरकार को किसानों की मांगों के प्रति जगाने का प्रयास किया।


भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को उपखंड कार्यालय पर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। वही सरकार और प्रशासन को किसानों की समस्याओं के प्रति जगाने के लिए थाली बजाकर प्रदर्शन किया। ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके। किसान रामधन बिश्नोई ने बताया कि खरीफ 2018 व खरीफ 2019 का फसल बीमा क्लेम सम्पूर्ण भुगतान दिया जावे, खाजवूाला क्षेत्र में आ रही टिड्डी दल से किसानों के हुए नुकसान का मुआवजा दिया जावे, वहीं इसकी रोकथाम किया जावे ताकि किसानों की फसल खराब न हो, आईजीएनपी नहर में 6 माह का एक साथ रेगुलेशन बनाने सहित अंतिम छोर पर बैठे किसानों तक पूरा पानी पहुंचाने, किसानों को डीजल के दामों में सब्सिडी दी जाए, किसानों को बिजली बिल में 833 रुपए सब्सिडी दी जाती थी उसे वापस शुरू किया जाए। कृषि विभाग द्वारा बनाई डिग्गियों का भुगतान किया जावे, चने के बकाया टोकनों का माल तुलवाया जावे व किसानां की सरसों व चना तुलाई की जावे आदि 9 सूत्री मांगों को लेकर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। वहीं बुधवार प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने कहा कि जब तक इन सभी मांगों का समाधान नहीं होगा किसानों का धरना जारी रहेगा। इस मौके पर प्यारेलाल सैन, बेगराज नेहरा, रणवीर, हरिराम, आलाराम, रामा पुरोहित सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।