किसानो को मिले पर्याप्त पानी, विभाग करे रेगुलेशन जारी


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, पोंग बांध में 1358 फुट पानी वर्तमान समय में होने पर भी किसानों को खरीफ, नरमा, कपास की फसल का बिजाई का पानी नहीं सरकार नहीं दे रही है।

किसान नेता प्रशांत सिहाग ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत करवाया कि अनूपगढ़ शाखा के क्षेत्र का किसान लगभग ज्यादातर तो सरसों की खेती करता है और सरसों 5 अप्रैल तक काट ली गई है। खेत खाली हो गए हैं और सरकार को किसानों को बांध में पूरा पानी होने के कारण किसानों को नरमा, कपास की बिजाई करवाई जाए। जिससे कि किसानों को कुछ आर्थिक फायदा हो सके और स्थानीय किसान इस बात को लेकर चिंतित है पानी आ रहा है उसका सदुपयोग नही हो पा रहा। सिंचाई विभाग भी कोई दिशा निर्देश देने में सक्षम नही है। जनप्रतिनिधि हमेशा की तरह मौन है।

पत्र में मांग की है कि विभाग रेगुलेशन जारी कर किसानो को फसल बिजाई करवाए। जिससे किसान आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके।