किसानों ने किया सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन, यह रखी मांग


rkhabarrkhabar

R.खबर ब्यूरो। खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला के बैनर तले किसानों ने सोमवार को सिंचाई विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां किसानों ने आरोप लगाया कि जब भी विभाग के कार्यालय किसान आता है तो उन्हे अधिकारी नहीं मिलते है। वहीं किसानों ने अनुपगढ़ शाखा की केवाईडी नहर में माईनरों व मोघों के दुरस्तीकरण की मांग रखी। हंगामे की जानकारी के बाद सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियंता पहुंचे।

किसान शिवदत्त सिग्गड़, रामकुमार गोदारा ने बताया कि केवाईडी नहर का पूर्ण निर्माण होने के बावजूद भी नहर के अन्तिम छोर पर वरियताक्रम में पूरा पानी नहीं मिल रहा है। केजेडी नहर के 30 केजेडी के मोघे को अधीक्षण अभियन्ता की स्वीकृति व कमेटी नियुक्त होने के बावजूद सही नहीं किया गया है। जिसे भी सही करने की मांग की गई है। उच्चाधिकारियों की उदासीनता तथा राजनीतिक दबाव के कारण केवाईडी नहर के इन माईनरों पीएचएम, पीडब्ल्यूएम, केवाईएम, सिसाड़ा 1 व 2 तथा चक 27 केवाईडी बी आदि के क्रस्टो को आज तक सही नहीं किया गया है। बार-बार गुहार करने के बावजूद भी सिवाय आश्वासन के अलावा कुछ नहीं कर रहे है। वहीं मांग की है कि इन माईनरों व मोघों को सही किया जावे अन्यथा किसान 23 दिसम्बर को केवाईडी नहर के 145 आरडी पर मजबूरी वंश धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेवारी सिंचाई विभाग व प्रशासन की होगी।

इस मौके पर किसान देवीलल, हेतराम, मांगीलाल, नरभे सिंह, भंवरलाल, साहिल बिश्नोई, श्रवणराम, विनोद कुमार, ओमप्रकाश, चनाराम, दशरथ, दानाराम, छोटूनाथ, विक्रम, श्याम, हुकमाराम, जितू सिंह, जयचन्द, हंसराज, हरीराम, मुकेश, अनोप सिंह, किशनसिंह, ओम सिंह, करणाराम, चेतराम, संदीप कुमार, महेन्द्र सिंह, इन्द्र नाथ, रसीद, अब्दूल खां, राकेश कुमार, सुधीर कुमार सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।