रेग्यूलेशन यथावत रखने की मांग को लेकर सम्भागीय आयुक्त से मिला किसानों का शिष्ट मण्डल

खाजूवाला, इ.गा.न.प. में रेग्यूलेशन को यथावत रखने की मांग को लेकर किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे है। तो वहीं सोमवार को किसानों के शिष्ट मण्डल ने सम्भागीय आयुक्त बीकानेर से मिलकर नहर के रेग्यूलेशन को यथावत रखने की मांग की है।
किसान नेता कुन्दन सिंह राठौड़ ने बताया कि इंदिरा गाँधी नहर परियोजना का वरियता क्रम जो कि 12 जनवरी को समाप्त हो गई है। उसे यथावत रखते हुए रबी फसल को तीन बारी पानी दिया जावे ताकि रबी फसल को पकाया जा सके तथा प्रथम चरण का 58 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण किया जाए। उसी के साथ ही खाजूवाला खण्ड में अधिशासी अभियन्ता का पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा है। जिसे तुरन्त प्रभाव से भरने की मांग की। खाजूवाला उपखण्ड खरीफ 2018-19 का बीमा क्लेम दिलाया जाए। खण्ड के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आधे अधूरे किसानों को मिल रही है। ऑनलाईन जानकारी लेने पर जिला व राज्य स्तरीय पर त्रुटि बताई जा रही है। जिसे तत्काल प्रभाव से समाधान किया जावे। क्षेत्र में चारे का भंयकर संकट है और खाजूवाला तहसील अभावग्रस्त घोषित की गई है। तो जल्द से जल्द चारा डिपो खोलकर के लिए ग्राम पंचायतों को पाबन्द किया जाए। जिसमें किसानों को राहत दी जा सके। ये मांगों को लेकर पूगल ब्रांच मेंं प्रथम पेराईयटी से पानी छोड़ा जाए और आर.डी.620 हैड पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा, जिसकी सम्स्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर महेशचन्द, राजूराम, कालूराम, राकेश, मुखराम, रामसिंह, विनोद कुमार, गिरधारी, मनोजकुमार, सोहनलाल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।