खाजूवाला, राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही चने व सरसों की खरीद में इस वर्ष खाजूवाला क्षेत्र के किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खरीद के लिए किसान इस बार आवेदन ना के बराबर कर रहे हैं।
बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुनील कुमार ने बताया की समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीद के लिए 25 मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं। लेकिन बैरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के खरीद केन्द्र पर अभी तक चने के 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं और सरसों के लिए अभी तक एक भी किसान ने आवेदन नहीं किया हैं।
गौरतलब है कि इसका मुख्य कारण है कि इस बार समर्थन मूल्य से अधिक बाजार में चने व सरसों के भाव किसानों को मिल रहें हैं। इसलिए किसान समर्थन मुल्य पर अपनी जिंसो को बेचने में रुचि नही दिखा रहे।
व्यवस्थापक सुनील कुमार ने बताया की समर्थन मूल्य पर चने का भाव 5230 रुपये हैं और सरसों का भाव 5050 हजार रुपये हैं। लेकिन इस भाव से सरसों मार्केट में तेज बिक रही है और चने भी इस के बराबर बाजार में बिक रहे हैं। इसलिए समर्थन मूल्य की और किसान इस बार रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
समर्थन मूल्य पर खरीद होने वाले चने व सरसों के आवेदन में किसान नही ले रहे रुचि
