डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र के 5 पीएचएम में खेत में कृषि कार्य करने के दौरान किसान की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 5 पीएचएम में 23 वर्षीय किसान मदन लाल जाट खेत में कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत में बनी डिग्गी में डूब गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।