खाजूवाला, खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर रविवार को हुए दर्दनाक दुर्घटना में पति-पत्नी की मृत्यु हो गई थी। जिनके शवों का सोमवार को पोस्ट मार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंपा है। इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर रविवार को हुई दुर्घटना में मृतकों के शवों का पोस्ट मार्टम करवाकर सोमवार को परिजनों को सौंपा गया है। वहीं खाजूवाला पुलिस थाने में इस सम्बन्ध में मृतक के के पिता रतनाराम पुत्र हरजीराम जाति बावरी फलांवाली पूगल व भाई विजयपाल पुत्र रतनाराम फलांवाली ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा आरोपी ड्राईवर की जाँच की जा रही है।
रविवार की दुर्घटना पर सोमवार को परिजनों ने करवाया मामला दर्ज
