विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
खाजूवाला, विश्व हिंदू परिषद व हिंदू समाज के गणमान्य लोगों ने जोधपुर मे ईद की पूर्व संध्या पर पत्थरबाजी, आगजनी व हिंसा मे शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बारे मे खाजूवाला तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया गया की ईद की पूर्व रात्रि को जोधपुर के जालौरी गेट पर स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के मुख पर टेप पट्टी व हरा कपड़े से लपेटा गया जो निंदनीय है। ऐसा कर जोधपुर मे सांप्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने का काम किया। रात भर पुलिस और प्रशासन के सामने तोड़ फोड़ और पत्थर बाजी की वाहनो मे आग लगा दी गई। घरों मे घुस कर माता-बहनों को पिटा गया और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। ऐसा बिना सरकार की सह के संभव नही था। ऐसी तुष्टिकरण की नीति को हिंदू समाज सहन नही कर पा रहा है संपूर्ण समाज मे रोष व्याप्त है।
इस दौरान फूलदास स्वामी, राजेंद्र जाजड़ा, राजकुमार ठोलीया, भेरू सिंह राजपुरोहित, जय किशन सुथार, बलराज गैरा आदि हिंदू सर्व समाज के प्रबुध लोग उपस्थित रहे।