जयपुर, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की अवधि 15 जून, 2020 तक बढ़ा दी है।
पूर्व में कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 16 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 15 जून तक किया गया है।