खाजूवाला, बिश्नोई धर्मशाला में श्री गुरु जंभेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष प्रशांत सियाग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में आगामी दिनों में मंदिर व धर्मशाला के विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। कार्यकारिणी में दलीप बोला को संरक्षक बनाया गया है। नई कार्यकारिणी में बंसीलाल बेनीवाल, पृथ्वीराज गोदारा, हनुमान डुडी, मनीराम सिंवर, लाजपत थोरी, महेंद्र थापन, सोहनलाल खोखर, सुनील सियाग, महावीर देहड़ु, अनुप खीचड़, धर्मपाल डेलू, रामकुमार तेतरवाल, आदुराम भादू, लक्ष्मण कालीराणा, कृष्ण गिला को सदस्य नियुक्त किया गया है।