खाजूवाला, क्षेत्र में रविवार को आबकारी पुलिस खाजूवाला ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की है। कार्यवाही में अक्सर की तरह आरोपी आबकारी पुलिस को देख कर फरार हो गया।
आबकारी पुलिस के अनुसार 365 हेड से 6 बीडी रोड़ पर मोटरसाइकिल RJ 13 SX 9611 मोटरसाइकिल पर जसपाल सिंह पुत्र सरजीत सिंह रायसिख निवासी 1 बीडी B थाना रावला अवैध शराब 1 प्लास्टिक थैले में 24 प्लास्टिक पन्नियों में 24 लीटर अवैध हथकड़ शराब लेकर जा रहा था, जिसपर पुलिस को देखकर आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया। पुलिस ने अवैध शराब सहित मोटरसाइकिल जब्त कर आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
बड़ा सवाल-कैसे आबकारी पुलिस को देखकर अक्सर आरोपी फरार हो जाता है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए आबकारी पुलिस को आरोपी का पीछा कर पड़ना चाहिए। लेकिन आबकारी पुलिस की अक्सर होने वाली कार्यवाही में आरोपी फरार हो जाता है।