खाजूवाला, आबकारी पुलिस खाजूवाला के द्वारा मंगलवार को अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त की।
आबकारी प्राधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर कुण्डल के पास एक बाइक को रोककर चेक किया। जिस पर सवार व्यक्ति से 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की। आबकारी पुलिस ने 1 केएनडी रावला निवासी 49 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह पुत्र बाला सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि ये व्यक्ति खाजूवाला के बीडी क्षेत्र में हथकङ शराब सप्लाई देने आ रहा था। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही में प्राधिकारी बनवारीलाल, सिपाही रामावतार, महेन्द्र, मूलाराम मौजूद रहे।