R. खबर, बीकानेर। चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य के संपादन में लापरवाही बरतने के कारण आबकारी विभाग के निरीक्षक श्री राकेश खत्री को निलंबित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार निलंबन काल में श्री खत्री का मुख्यालय सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी और उपखंड अधिकारी खाजूवाला रहेगा। उक्त आदेश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किए गए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।