खाजूवाला के चमड़िया मार्केट में दुकान के अंडरग्राउंड के लिए 10 फीट खुदाई की, नजदीक की तीन मंजिला इमारत में आई दरारें

खाजूवाला, खाजूवाला चमड़िया मार्केट पावली रोड़ पर दुकान बनाने के लिए 10 फीट तक जेसीबी मशीन से अंडरग्राउंड की खुदाई का काम चल रहा था, तभी इसके पास बानी तीन मंजिला इमारत में दरारे आ गई और एक बार के लिए अफरातफरी मच गई। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद उपखंड अधिकारी, नायाब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व थानाधिकारी मोके पर पहुंचे।


चमडिया मार्केट पावली रोड़ पर 3 मंजिला इमारत (सूरज होटल) के नजदीक खाली प्लॉट में दुकान के अंडरग्राउंड के लिए बुधवार को खुदाई का काम शुरू हुआ। यहां जमीन पर मिट्टी खिसक गई। जिससे नजदीक की तीन मंजिला इमारत की दीवारों में दरारें आ गई और प्लास्टर टूट-टूट कर गिरने लगा। बिल्डिंग गिरने के भय से आस-पास के एरिया के लोग भयभीत हो गए। 3 मंजिला इमारत में होटल चल रहा था। हालंकि सूचना के बाद खाजूवाला एसडीएम श्योराम, नायब तहसीलदार सपना सोनी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी व थानाधिकारी अरविंद सिंह सहित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं दोनों तरफ बेरिकेड्स करवाकर रास्ता बंद करवा दिया ताकि किसी प्रकार से कोई जनहानि न हो। वहीं अधिकारियों ने यहां अंडरग्राउंड के लिए प्लॉट में खुदाई को बंद करवा कर उसमें वापस मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू करवाया। बताया जा रहा है कि इस जगह जमीन में थोथ होने के कारण या फिर तीन मंजिला इमारत की नींव में गड़बड़ी के कारण यह दरारे आई है। वही अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में बनी बिल्डिंग व नए काम (दुकान मय अंडरग्राउंड) की किसी प्रकार की निर्माण स्वीकृति नही ली गई है। जिनपर कार्रवाई की जाएगी।