एसकेआरएयू काॅलेजों में सरकारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करें


rkhabar rkhabar

एसकेआरएयूः कुलपति ने ली अधिकारियों की बैठक

बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के सभी डीन-डायरेक्टर्स और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 18 जनवरी से काॅलेज प्रारम्भ होने हैं। इसके मद्देनजर व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रखें तथा किसी भी स्थिति में गाइडलाइन की अवहेलना नहीं हो, यह सुनिश्चित करें।
प्रो. सिंह ने कहा कि काॅलेजों में कोई भी विद्यार्थी बिना मास्क प्रवेश नहीं करें। कक्षाओं में आवश्यक डिसटेंसिंग रखी जाए। इनका औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में आने वाले अपशिष्ट पानी से संबंधित एमओयू की समीक्षा की तथा कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जल्दी बन जाए, ऐसे प्रयास हों। उन्होंने बताया कि राजभवन के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी सोशल रिसपोंसिबिलटी के तहत गोद लिए गए गुसाईसर गांव की गतिविधियां एक साल के लिए और बढ़ाई गई हैं।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के मूल्य संवर्धित उत्पादों, बीज, पौधों सहित सभी वस्तुओं के विक्रय के लिए विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के पास आउटलेट बनाया जाएगा। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्रों और अनुसंधान केन्द्रों के बीज उत्पादन की मात्रा को भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने केवीके को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए तथा इन पर मशरूम इकाईयां स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पदौन्नतियां, पदस्थापन सहित कार्मिकों की अन्य समस्याओं का समाधान तथा आॅडिट पैरों का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। संबंधित अधिकारी इसके लिए समयबद्ध कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि अगली बार विश्वविद्यालय की रैंकिंग में और अधिक सुधार हो, प्रत्येक अधिकारी इसे अपना दायित्व समझे। बैठक में नए महाविद्यालय एवं संस्थान खोलने के प्रस्ताव तैयार करने पर भी चर्चा हुई।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया जाएगा। परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं वाहन को आने-जाने का समय, कारण एवं अन्य जानकारी सूचना प्रहरी को बतानी होगी। साथ ही विश्वविद्यालय के प्रत्येक कार्मिक के वाहन के प्रवेश के लिए पास जारी किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के विभिन्न निर्माण कार्यों को समय पर तथा गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। एकेडमिक काउंसिल, बोर्ड आॅफ स्टडीज और बोर्ड आॅफ मैनेंजमेंट की आगामी बैठकों के संबंध में चर्चा की। पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर एवं सोलर संयंत्र की प्रगति की जानकारी ली। विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा ने एजेंडा बिंदुओं के बारे में बताया।
इस दौरान कुलसचिव कपूर शंकर मान, वित्त नियंत्रक बी. एल. सर्वा सहित डीन-डायरेक्टर्स मौजूद रहे।