बीएसएफ मुख्यालय पर मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, 127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल भारतीय संस्कृति के प्रत्येक त्योहार होली, दीपावली, दशहरा, गुरु नानक जयंती, क्रिसमस, बकरीद व ईद उल फितर त्योहारों को बड़े ही हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाते रहे है।
कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने बताया कि देश की बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा के लिए धार्मिक सद्भावना बहुत जरूरी है वर्तमान समय मे हमारा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अत: प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करे। कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए शुक्रवार को वाहिनी मुख्यालय पर ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत 2 एसटीआर के सहयोग से बिग वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट प्रहरी आवास में लगाया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुंशी खान के द्वारा किया गया। जिससे कि जवान आवास में शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, विनय कौशल उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमांडेंट, एसएम अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव व अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।