R.खबर ब्यूरो। जोधपुर कमिश्नरेट के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बजरी का खनन जारी है। लगातार अवैध खनन के चलते जिला पश्चिम में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है। जिला पश्चिम की लूणी पुलिस ने नाकाबंदी कर अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ करनी चाही।
लेकिन तब एक अवैध बजरी से भरा डंपर भाग निकला और पुलिस द्वारा उसका पीछा किया गया। अवैध बजरी से भरे डंपर चालक ने पुलिस की जीप को कट मारा जिससे पुलिस की जीप पलटी खा गई। जीप पलटने से सबइंस्पेक्टर और उसमें सवार कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल में लाया गया।
पुलिस ने टीमों का गठन कर उस डंपर चालक की तलाश आरंभ की। इस बारे में लूणी थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके के साथ अस्पताल पहुंचे और फीडबैक लिया।
थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से अवैध बजरी डंपरों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई गई थी। थाने की सब इंस्पेक्टर सुलोचना, कांस्टेबल बाबूलाल और अन्य स्टाफ था। एक अवैध बजरी से भरे डंपर के आने पर उसे रूकने का इशारा किया गया। मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी और भटिण्डा गांव की सरहद में पहुंचने पर पुलिस की जीप को कट मार दिया।