वाह रहे बीमारी, कोरोना के कारण अब अध्यापक बच्चों के घर जाकर दे रहे है गृह कार्य


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, कोरोना महामारी के चलते स्कूल बन्द है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों को लगा दिया है। जिसके चलते अध्यापक गण बच्चों के घर जाकर उन्हे पढ़ाने का कार्य कर रहे है। खाजूवाला ब्लॉक में सरकारी विद्यालयों के अध्यापक अब बच्चों को घर जाकर पढ़ाते है तथा गृहकार्य देकर आ रहे है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवनगर के शिक्षक राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के इस्माइल टू कार्यक्रम के तहत जिन विद्यार्थियो के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है उनको घर-घर जाकर गृहकार्य दे एवं जॉच रहे है। कार्यक्रम अधिकारी मोहरसिंह सलावद ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक अनुज अनेजा, मोहरसिंह मीना, तेजपाल कोड़ेचा, सुजानसिंह राठौड़, बहादुरसिंह, दयाराम, प्रभुराम ने बुधवार को 1 बीडी, रावत आबादी, आशापुरा सहित शिवनगर पंचायत के गांवों में घर घर जाकर कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थियो को गृहकार्य दिया एवं जिनके पास एंड्राइड मोबाइल है उन्हें प्रतिदिन भेजी जाने वाली अध्ययन सामग्री को किस प्रकार से पढऩा है की जानकारी दी।