खाजूवाला, कोरोना वायरस के चलते गरीबों के लिए सरकारें कार्य कर रही है। वहीं भामाशाहों का एक बड़ा वर्ग भी गरीब व जनरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग कर रहे है। लेकिन बेजुबान पशुओ के लिए खाजूवाला में युवा वर्ग अब सामने आया है। ये युवा आवारा गायों के लिए के लिए बनी पानी पीने की खेलियों की सफाई कर नेक कार्य कर रहे है। युवाओं को कार्य करता देख खाजूवाला पुलिस वृताधिकारी देवानन्द ने सफाई कर रहे युवाओं को हौंसला अफ्जाही किया गया।
समाज सेवी युवा प्रशांत, धर्मेन्द्र पूनियां, करण अरोड़ा आदि ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाऊन के खाजूवाला का बाजार 2 बजे बन्द हो जाता है। जिसके बाद युवा वर्गों की टीम 4 बजे से लेकर शांय तक आवारा गायों के लिए बनी खेलियों की साफ-सफाई करने का कार्य करते है। सफाई के दौरान पता चला कि इन खेलियों को बनने के बाद कई सालों से साफ नहीं किया गया है। हम अपने घरों में साफ पानी पीते है तो इन पशुओं का भी कुछ साफ पानी पीने का हक बनता है। इसी नेक कार्य के चलते रविवार को राजस्व तहसील कार्यालय के पास बनी खेली को साफ किया गया वहीं सोमवार को पुलिस थाने पर बने प्याऊ के पास बनी दो खेलियों को साफ किया गया। इन खेलियों में नीचे कीचड़ निकला। वहीं इन खेलियों को सर्फ डालकर अच्छी तरह साफ किया गया है। सफाई के बाद इन खेलियों में पानी भरवाया गया है ताकि पशुधन इनमें साफ पानी पी सके। करण अरोड़ा ने कहा कि लोक डाऊन के चलते प्रकृति में भी काफी सफाई हुई है जैसे आसमान साफ हुआ है नदियों का पानी साफ हुआ है। बस उसी तर्ज पर युवाओं की टीम ने इन पशुओं की खेलियों को साफ किया है तथा आगामी दिनों में और भी खेलियों को साफ किया जाएगा।