खाजूवाला, खाजूवाला बाजार में अवैध रूप से किया जा रहे सट्टा पर्ची के खिलाफ डीएसटी की टीम ने बुधवार शाम को कार्रवाई करते हुए दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला में पर्ची सट्टा व सट्टा चक्री करने वाले दो दर्जन सटोरियों को बुधवार को बीकानेर डीएसटी की टीम ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गई। बीकानेर से आई डीएसटी की टीम में सब्जी मंडी के पास एक दुकान पर दबिश दी जहां दो दर्जन लोग सट्टा खेल रहे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। आईपीएस रमेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई को अन्जाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि खाजूवाला से लगातार सट्टा की शिकायतें मिल रही थी। मोके पर दो दर्जन से अधिक मोबाईल सटोरियों के बरामद किये गये। लगभग 20 से 25 हजार रुपये नगदी मौके पर मिलने की जानकारी भी मिली है।