खाजूवाला कर हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव

खाजूवाला, कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने हेतू खाजूवाला में कई जगह हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। वही ग्रामीण क्षेत्र में भी छिड़काव किया गया है।खाजूवाला के तवनिया कॉलोनी, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। यहां हेड कॉन्स्टेबल सुरेश मीणा, राकेश कस्वां, ग्राम विकास अधिकारी प्रह्लाद बिश्नोई आदि ने छिड़काव किया।ग्राम पंचायत कुंडल में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव ग्राम विकास अधिकारी अरविंद विश्नोई, कनिष्ठ सहायक राकेश कुमार बिश्नोई द्वारा विभिन्न गांव में जिनमें कुंडल संजरवाला 13 केएल्डी, 5 केएल्डी, 9 केएल्डी, 6, 7 केएल्डी, 3 केएल्डी आदि गांव की गलियों एवं सार्वजनिक जगहों पर स्कूल, आंगनवाड़ी, राशन डीलर पंचायत घर आदि स्थानों को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड द्वारा सैनिटाइज किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के अन्य कार्मिकों द्वारा भी सहयोग किया गया |