ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़कर बीएसएफ व पुलिस को सौंपा।
खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड की ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के गांव 4 केवाईडी में अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे दो युवकों को कार सहित ग्रामीणों ने पकडक़र बीएसएफ के हवाले किया। युवकों के पास से स्मैक, डोडा-पोस्त तथा नशे की गोलियां बरामद हुई है। इसके साथ ही आपत्तिजनक सामान भी मिला है। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 4 केवाईडी की है। खाजूवाला क्षेत्र में नशे का व्यापार बढ़ता जा रहा है। चोरी छिपे यहां स्मैक, गांजा, डोडा-पोस्त, अफीम तथा नशे की गोलियां आदि बिक रहा है। इस कारण ग्राम पंचायत 5 केवाईडी के युवाओं ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। जिसमें युवक विनोद, रमेश पूनिया, पवन कुमार तथा उनके साथियों द्वारा 10 दिन से रैकी की जा रही थी कि कोई भी गांव में कहीं भी कोई नशा बेचता हुआ आदमी मिलता है, तो उसको पकड़ कर पुलिस या बीएसएफ के हवाले किया जाए।
ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि गाँव के युवकों को सूचना मिली थी जिस पर चक 4 केवाईडी में दो युवक कार लेकर घूम रहे थे। ग्रामीणों ने शक के आधार पर दो युवकों का पीछा किया। रास्ते में रोककर पूछताछ की, तब पता चला कि स्मैक बेच रहे हैं। जिसके बाद ग्रामीणों ने सुबह 9:45 बजे बीएसएफ व को सूचना दी। जो वहीं बीएसएफ की टीम 10:15 बजे मौके पर आ गई। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई तो पुलिस दोपहर 1 बजे मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने 19 केवाईडी निवासी अनीश व 14 बीडी निवासी राजेश को बीएसएफ के हवाले किया। बीएसएफ ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया। युवकों की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया, पुलिस के पहुंचने के बाद तलाशी ली तो युवकों के पास पैसे तथा नशीली गोलियां भी मिली है। पुलिस का अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस थाना खाजूवाला द्वारा वेदप्रकाश उपनिरीक्षक तथा स्टाफ द्वारा चक 5 केवाईडी की रोही में ग्रामीण तथा बीएसएफ द्वारा एक जैन कार सहित दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया मौका पर पुलिस टीम ने पहुंचकर तलासी की कार्रवाई शुरू की तो अनीश निवासी 19 केवाईडी तथा रमेश कुमार निवासी 14 बीडी के कब्जा से अवैध नशीली गोलियां 17, अवैध डोडा पोस्त 28.40 ग्राम, तथा 0.40 मिली ग्राम चिट्टा बरामद किया जाकर नियमानुसार कार्रवाई जारी है।