नशे के कारोबारियों की अब नहीं खैर – C I शेखावत


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस थानाधिकारी पद पर शुक्रवार शांय को नए सीआई अरविन्द्र सिंह शेखावत ने जोईन किया। शनिवार को खाजूवाला सीमा पत्रकार संघ का एक शिष्ठ मण्डल थानाधिकारी से मिला तथा क्षेत्र के बारे में बताते हुए क्राईम के विषय पर चर्चा की।

इस मौके पर शिष्ट मण्डल ने नए थानाधिकारी का खाजूवाला में स्वागत करते हुए उन्हे खाजूवाला थाना क्षेत्र के बारे में बताया तथा मांग की कि खाजूवाला क्षेत्र में अवैध कारोबार जोरों पर बनप रहे है। वहीं जुआ, सट्टा पर्ची, ऑवरलोड वाहन, अवैध जिप्सम, मेडिकेटेड नशा, अफीम तथा डोडा पोस्त आदि के कारोबार का खाजूवाला अड्डा बनता जा रहा है। जिसपर थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत ने विश्वास दिलाया कि खाजूवाला क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों को अपना रास्ता बदलना होगा। खाजूवाला में नशे का कारोबार अब नहीं चलेगा। जिसके लिए कार्यवाही की जाएगी। वहीं अवैध कार्य करने वाले लोगों के लिए हिदायत दी कि खाजूवाला थाना क्षेत्र में अब नशा कारोबारियों को अपना कारोबार बदलना होगा अन्यथा कार्यवाही सबपर होगी। खाजूवाला क्षेत्र भारत-पाक सीमा से सटा हुआ है। यहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध है लेकिन बीकानेर के बाद कहीं भी साईन बॉर्ड नहीं लगे होने के कारण यहां बाहरी लोग भी आसानी से आ जाते है। जिसपर अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ के अधिकारियों से वार्ता कर इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर हरफूल सिंह सैनी, रितेश यादव, सुरेन्द्र मण्डा, सुरेन्द्र डेलू व ईस्माइल खां उपस्थित रहे।