खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में रविवार को प्लस पोलियो अभियान के तहत दवा पिलाई गई। 114वीं सीसुब के कमाडेंट हेमन्त कुमार यादव, डिप्टी कमाडेंट विनोद भढासरा, सीएचसी प्रभारी डॉ. अमरचंद बुनकर, डॉ. कैलाश मौर्य, डॉ. पूनाराम रोझ ने 0-5 वर्ष तक बच्चों को दो बूंद पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें पहले दिन खाजूवाला ब्लॉक में 11 हजार के लगभग छोटे बच्चों को दवा पिलाई गई। सीएचसी के नर्सिंगकर्मी व एएनएम ने ईंट भ_ों व केन्द्रों पर 5 वर्ष तक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।