खाजूवाला, अनुपगढ़ शाखा में बुधवार से पानी छोड़ा जा रहा है। जो कि पेयजल के लिए दिया जा रहा है। 70 दिनों की नहर बन्दी के दौरान क्षेत्र में पेयजल पानी की किल्लत न आए इस लिए विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया है। जिसको लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व जल संगम समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र की नहरों में बुधवार को पानी छोड़ा जाएगा। जो कि सिर्फ पेयजल के लिए है। जिसको लेकर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक में सिंचाई विभाग व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र की पेयजल डिग्गियों को भरने व ग्राम पंचायत के अधीन डिग्गियों को भी भरने की बात कहीं। वहीं जल संगम अध्यक्षों को भी कहा गया कि यह पेयजल पानी आ रहा है। इसका उपयोग कोई भी किसान सिंचाई में न करें तथा सभी किसानों से अपील की गई है कि यह पानी पेयजल हेतु है। इस पानी को डिग्गियों में भरे ताकि नहरबन्दी के समय पेयजल पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।