खाजूवाला, अमावस्या के मौके पर दान पुण्य का दौर चला। ऐसे में गोपाल गो सेवा संस्थान में अमावस्या के दिन गौशाला में कस्बे वासियों के द्वारा सवामणी व गायों को हरा चारा खिलाया।
गोपाल गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल पारीक ने बताया कि मोनी अमावस्या के मौके पर दानदाताओं के द्वारा गौशाला में गायों को सवामणी व हरा चारा खिलाया गया। जिसमें अशोक लखोटिया, सुशील कस्वां, नंदलाल मूंदड़ा, मोहनलाल जेडी एजेंसी, दीपचंद माली, श्यामलाल राठी, गुरसेवक सिंह, कैलाश एक पीबीएम के द्वारा गायों को सवामणी व हरे चारे सहित पशु आहार खिलाया गया।
अमावस्या पर गौशाला में हुआ दान पुण्य
