खाजूवाला, अजमेर एसडीएम अर्तिका शुक्ला द्वारा अजमेर सीएमएचओ के साथ किए गए अभद्र व्यवहार व एसपी द्वारा दी गई 15 दिन के अन्र्तगत कार्यवाही के आश्वास का समय पूरा हो जाने पर शुक्रवार को खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अरिस्दा के नेतृत्व में चिकित्सकों ब्लैक फराईडे के रूप में रोष प्रकट करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है।
अरिस्दा के डॉ.कैलाश मौर्य ने बताया कि कोरोना आपदा नियंत्रण का कार्य कर रही चिकित्सक से अभद्र आचरण करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में अजमेर एसडीएम अजमेर द्वारा 21 अप्रेल को अजमेर सीएमएचओ के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके लिए पुलिस अधिकारियों ने 15 दिनों में कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहंीं की गई है। जिससे चिकित्सकों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके चलते सभी चिकित्सकों ने अरिस्दा के बेनरतले शुक्रवार को ब्लैक फराईडे के रूप में लिया गया। वहीं शुक्रवार को सभी चिकित्सकों ने हाथ पर काली पट्टी बान्धकर व चिकित्सालय के आगे काला झण्डा फहराकर कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अमरचन्द बुनकर, डॉ.एल.एन.गोदारा, डॉ.पुनाराम रोझ, डॉ.विजेन्द्र आदि ने रोष प्रकट किया।