संभागीय आयुक्त का खाजूवाला दौरा, सरहद पर बसे लोगों को वाघा बॉर्डर की तरह परेड देखने को मिलेगी- नीरज के पवन

खाजूवाला, रविवार को बीकानेर सम्भागीय आयुक्त आईएएस नीरज के पवन खाजूवाला पहुंचे। उन्होंने 114 बटालियन के ग्राउंड में चल रहा बीटिंग सेरेमनी के कार्यो का जाएजा लिया तथा बॉर्डर कोडेवाला बीओपी पहुंचे। यहां सुरक्षा व्यवस्था को देखा और ड्यूटी कर रहे जवानों से मिले और होंसला अफजाई किया।

सम्भागीय आयुक्त आईएएस नीरज के पवन ने कहा कि जल्द ही इस ग्राउंड पर बीटिंग सेरेमनी होने वाली है जो खाजूवाला की भूमि के लिए ऐतिहासिक क्षण होंगे। यह परेड बीएसएफ के रणबांकुरों द्वारा की जाएगी। सीमा सुरक्षा बल के इस ऐतिहासिक कदम से सरहद पर बसे लोगों को वाघा बॉर्डर की तरह परेड देखने को मिलेगी।

114 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट हेमन्त कुमार यादव ने कहा कि इस तरह परेड प्रदेश में गिनी चुनी जगह ही हो रही है। परेड से सरहद पर बसे युवाओं में बीएसएफ के प्रति उत्साह बढ़ेगा एवं सीमा सुरक्षा बल के प्रयास से खाजूवाला की धरती पर यह ऐतिहासिक कार्यक्रम संभव होगा। बीटिंग रिट्रीट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

सरपंच अशोक फौजी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल एवं पंचायती राज द्वारा उठाया गया यह कदम खाजूवाला को विकास की ओर ले जाएगा। खाजूवाला में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ज्ञात रहे कि इस परेड ग्राउंड का शहीद ओम प्रकाश बिश्नोई एवं ओम प्रकाश सेन के परिवारजनों द्वारा भूमि पूजन कर नींव रखी थी।

इस मौके पर 114 बटालियन के कमांडेंट हेमन्त कुमार यादव, उपखंड अधिकारी प्रभजोत गिल, तहसीलदार गिरधारी सिंह, खाजूवाला सरपंच अशोक फौजी, डिप्टी कमांडेंट अजयवीर सिंह, सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।