राजस्थान के इन 15 जिलों में जिलाध्यक्ष को लेकर विवाद की संभावना, ऐसे में 23 जिलों में ही होंगे घोषित!

राजस्थान के इन 15 जिलों में जिलाध्यक्ष को लेकर विवाद की संभावना, ऐसे में 23 जिलों में ही होंगे घोषित!

जयपुर। भाजपा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का मामला उलझता ही जा रहा है। अब इसे सुलझाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष रविवार को जयपुर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए जितने जिला अध्यक्ष जरूरी हैं, फिलहाल उतने ही जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। जहां-जहां ज्यादा विवाद है, वहां जिला अध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद होगी। भाजपा ने राजस्थान में संगठन के लिहाज से 44 जिला संगठन इकाइयां बना रखी हैं। ऐसे में 44 जिला अध्यक्ष ही संगठन के लिए काम करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए जो मापदंड तय हैं। उसके मुताबिक 23 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति जरूरी है। इसलिए पार्टी का पूरा फोकस इसी मामले पर है कि कैसे भी करके कम से कम 23 जिलों में पार्टी जिला अध्यक्ष की नियुक्ति बिना किसी विवाद के कर दें। पार्टी सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में अध्यक्षों की नियुक्तियों में सबसे ज्यादा विवाद की आशंका है, उनमें जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, सीकर, सिरोही, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले शामिल है। पार्टी यहां जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है। बताया जा रहा है कि यहां बड़े नेताओं के बीच एक-दो नामों पर सहमति नहीं बन पा रही है। कई जिलों से तो चार से ज्यादा नाम जिला अध्यक्षों के लिए आए हैं।