अति. जिला कलक्टर मीणा ने ली पटवारियों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशानिर्देश


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, अति. जिला कलक्टर, बीकानेर दूलीचन्द मीणा द्वारा खाजूवाला उपखण्ड कार्यालय में गिरदावरी के संबंध में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उपखंड अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि समीक्षा बैठक में हल्का पटवारियों द्वारा ऑनलाइन गिरदावरी के मोबाइल एप के संबंध में वास्तविक लोकेशन फैच नहीं करना, लोकेशन निल दिखाना एवं जिन राजस्व गांवों में मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। उन क्षेत्रों में ऑनलाइन गिरदावरी आदि विभिन्न समस्याओं के संबंध में अवगत करवाया गया। अति. जिला कलक्टर बीकानेर द्वारा मौके पर ही अति. आयुक्त जयपुर से वार्ता कर फील्ड स्तर की विभिन्न तकनीकी समस्याओं के समाधान के संबंध में आश्वस्त किया एवं जिन क्षेत्रों में नेटवर्क नहीं है, ऐसे क्षेत्रों की लोकेशन तहसीलदार की आईडी से डिसेबल कर गिरदावरी करने के निर्देश दिये। खाजूवाला तहसील क्षेत्र में कुल 872026 खसरों की एवज में 211499 (24.25 प्रतिशत) खसरों की ऑनलाइन गिरदावरी की गई है। इस संबंध में उपस्थित समस्त राजस्व पटवारियों को नियमानुसार लोकेशन सहित शत-प्रतिशत गिरदावरी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।
इस दौरान रमेश कुमार उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला, नायब तहसीलदार दन्तौर सहित समस्त गिरदावर, पटवारी एवं राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे।