खाजूवाला, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा 2023 लेकर खाजूवाला तहसील में विभिन्न स्कूलों में स्क्रीन लगाकर कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को दिखाया गया।
इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर खाजूवाला में जगविन्द्र सिंह सिद्धू ने सभी बच्चों को आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री के उद्बोधन में परीक्षा को लेकर बच्चे काफी संवेदनशील होते हैं, परीक्षा को लेकर काफी मानसिक दबाव भी होता है। जिनको लेकर आपके मन में भी बहुत से सवाल होंगे। आपको इस कार्यक्रम के तहत अवश्य उनका समाधान प्रधानमंत्री से मिल गया होगा।
रामधन बिश्नोई ने कहा कि हमारा सौभाग्य है, देश के प्रधानमंत्री हर वर्ग और हर छोटे विषय पर भी गंभीर रहते है। जिस प्रकार आज के समय पढ़ाई व परीक्षा परिणाम को लेकर अभिभावकों व बच्चों में तनाव रहता है। प्रधानमंत्री ने इस को भली-भांति जाना और उसके लिए इतने व्यस्त दिनचर्या में आज का कार्यक्रम के लिए समय देश के विद्यार्थियों को दिया।
सुमेर सिंह ने शारदा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय 20 बीडी में संबोधित हुए संबोधित करते हुए कहा निश्चित आज के युवा कल का भविष्य है और इनके बारे में प्रधानमंत्री चिंतित हैं, प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से बेहतर परीक्षा परिणाम आएंगे।
इस अवसर पर मंगल सिंह रामगढ़िया, प्रधानाचार्य राजेंद्र गेदर, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।