खाजूवाला में परीक्षा पर चर्चा

खाजूवाला, जगदम्बा पी.जी.महाविद्यालय में प्रधानमंत्री का संदेश छात्रों के बीच सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली से भारतवर्ष के छात्रों से परीक्षा पर चर्चा की थी। उसका प्रसारण किया गया। परीक्षा पर चर्चा के प्रभारी राकेश कस्वां ने बताया कि हमे गर्व हो रहा है कि हमारे प्रधानमंत्री युवाओ के प्रति व हर वर्ग का विशेष ध्यान रखते हैं,और ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री सीधा छात्रों से परीक्षा पर उन्हें चर्चा करके एक नया संदेश दे रहे है। राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के गोपाल तिवाड़ी ने कहा कि हमे कोई भी कार्य करने से पहले उसकी तैयारी करना जरूरी है और हमारे प्रधानमंत्री का ये संदेश आने वाले समय मे युवाओ के लिए कारगर साबित होगा। सचिव रतनसिंह कछावा ने छात्रों से शपथ दिलवाई की। हमे हमेशा सच्चाई का साथ देना है,धन संपत्ति में परिवार का हिस्सेदारी ही जाती है मगर सिर्फ शिक्षा हैं जिसका कोई बँटवारा नही होता। इस प्रोग्राम में मंगल सिंह, जगविंदर, प्रभात, विजय, प्रशांत, मांगीलाल, रमेश व सुमेरसिंह आदि उपस्थित रहे।