खाजूवाला: नई पंचायतों के प्रस्ताव तैयार करने को लेकर बैठक में चर्चा
खाजूवाला। यहां उपखण्ड सभागार में गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में राजस्व तहसीलदार कमलेश सिंह महेरिया, विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद् वार्डों के पुर्नगठन को लेकर जनप्रतिनिधियों व कमेटी के साथ चर्चा की गई। इसमें नई पंचायतों के जल्द प्रस्ताव तैयार करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में रेवेन्यू बोर्ड की ओर से नवीन राजस्व गांव के प्रस्ताव को लेकर भी चर्चा की गई।बैठक में फसल खराबे के मुआवजे के दस्तावेज जल्द जमा करवाने की किसान से अपील की गई। जानकारी दी कि खरीफ फसल के खराबे का मुआवजा प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 7 मार्च को शाम 5 बजे तक संबंधित पटवारी को जमा करवा दें। इसमें आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन गिरदावरी, जमाबंदी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड 7 मार्च के बाद दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
खाजूवाला: नई पंचायतों के प्रस्ताव तैयार करने को लेकर बैठक में चर्चा
