पेंशनर अब घर बैठे बना सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट


rkhabar rkhabar

पेंशनर अब घर बैठे बना सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

बीकानेर। पेंशनर्स के लिए जीवित होने का प्रमाण पत्र संबंधित विभाग, कोषागार और बैंक आदि में जमा कराने के लिए हर साल काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बुजुर्गों की परेशानी को कम करने के लिए सरकार ने कई कोशिशें की मगर समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए अब केंद्र सरकार की पहल पर डाक विभाग ने ऑनलाइन सेवा प्रारंभ की है। 70 इस सुविधा का लाभ पेंशनर घर बैठे उठा सकते हैं। जिले के पेंशनर्स को अब जीवित होने का प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं है। पेंशनर अब घर बैठे ही निकटतम डाकघर के पोस्टमैन या ग्रामीण डाक सेवक के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए पेंशनर डाक घर जाकर 70 रुपए शुल्क जमा करके या फिर डाक सेवक को घर बुलाकर सेवा का लाभ ले सकते हैं। बनने के बाद ये सर्टिफिकेट स्वतः आवेदित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा। इसके लिए पोस्ट इंफो मोबाइल एप से भी आवेदन कर सकते हैं। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से उपलब्ध कराई जा रही है। अधीक्षक डाकघर मोहनलाल बिजारणिया ने बताया कि पेंशनरों को हर साल नवंबर में बैंक या संबंधित विभाग में लाइफ सर्टिफिकेट पेश करना होता है। दूरदराज इलाकों के पेंशनरों को बैंक या अन्य विभागों में जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में डाक विभाग पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान कर रहा है।