खाजूवाला, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी ने बीएसएफ जवानों के साथ 50 किलोमीटर तक साइकिल रैली निकाली।
देश की सरहद पर तैनात बीएसएफ के बहादुर प्रहरियों द्वारा सर्द हवाओं एवं धुंध के बीच भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जा रही है। एक तरफ जहां राजस्थान के जहाज ऊंट की कमी होती जा रही है तो वहीं आज भी सीमा सुरक्षा बल के जवान ऊंटों पर सवार होकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। डीआईजी राठौड़ ने सीमा चौकी दीपवाला के इलाके में कैमल सवारी करके जवानों का हौसला आफजाई किया। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी ने सीमा चौकी दीपवाला से सीमा चौकी जगदेव तक 50 किलोमीटर साईकल रैली कमांडेंट अमिताभ पंवार एवं अधिकारियों के साथ साइकिल रैली का शुभारंभ किया। जवानों को चुस्त-दुरुस्त एवं शारिरिक रूप से फिट रहे। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए डीआईजी ने सभी सीमा चौकियों के सड़क मार्ग से 50 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली। रैली के मध्य मार्ग में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षकों से मिले जो कि बहुत ही अच्छी तरीके से ड्यूटी तैनात थी। उनकी समस्या के बारे में पूछा एवं अच्छी ड्यूटी निर्वाह पर धन्यवाद दिया। जिससे जवानों में काफी उत्साह देखा गया। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने सीमा चौकी कोड़ेवाला में सैनिक सम्मेलन लिया एवं सीमाओं की सुरक्षा के विषय में हिदायतें दी। जवानों को हमेशा भारतीय सीमाओं पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी देनी चाहिए एवं सोशल मीडिया से दूर रहे। इस साईकल रैली का मुख्य उद्देश्य भी जवानों में शारिरिक फ़िटनेस एवं ड्यूटी के प्रति जागरूक लाना है। इस तड़ाके की ठंड में उच्च अधिकारी भी बॉडर साईकल रैली से बॉर्डर डोमिनेशन कर रहे है। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, बाबूलाल यादव द्वितीय कमान अधिकारी, संजय सिंह उप कमांडेंट समस्त कंपनी कमांडर महेंद्र सिंह, पवन कुमार, महेश कुमार, रणजीत सिंह, अश्विनी कुमार, गोविन्द पारीक, नंद वीर आजाद एवं अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।