बावरी समाज विकास संस्था का संवाद कार्यक्रम 19 को


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, समाज की जागृति, एकता, महिला शिक्षा को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय स्तर पर धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि को लेकर राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था का संवाद कार्यक्रम 19 अगस्त की दोपहर 12 बजे मेघवाल धर्मशाला में कार्यक्रम होगा। संवाद कार्यक्रम में संस्था के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
संस्था के जिलाध्यक्ष हनुमान बावरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रचार किया जा रहा है। साथ ही संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने पर खाजूवाला ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके अलावा जिला और प्रदेश स्तर के पांच-पांच सदस्यों का चयन किया जाएगा।