खाजूवाला, पंचायत समिति खाजूवाला स्तर पर विकास अधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि पूर्व में पेंशन में पंजीकृत लाभार्थी जिनके बैंक खाते नहीं खुले थे उन लाभार्थियों को को सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस मनी ऑर्डर के जरिये पेंशन का भुगतान किया जा रहा था वर्तमान में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण बड़ी संख्या में पेंशनरों को समय पर पेंशन राशि प्राप्त नहीं हो रही है।
विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने बताया कि ऐसे समस्त पेंशनर जिनके बैंक खाते सीड नहीं होने के कारण पेंशन प्राप्त नहीं हो रही है वे नजदीकी ई-मित्रा से सम्पर्क कर जनाधार में बैंक खाते की सिडिंग करवाये ताकि जनाधार में बैंक खाता अपडेट होने पर पेंशन पोर्टल पर बैंक खाता एवं आधार लिंक हो जाएगा। जिससे पेंशनरों को समय पर पेंशन राशि प्राप्त हो सकेगी। प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाया कि कई ऐसे लाभार्थी है जिनके पेंशन पोर्टल पर गलत बैंक खाता लिंक होने पर पेंशन राशि रिटर्न हो रही है।
विकास अधिकारी द्वारा पेंशनरों से अपील की गई है कि तत्काल उक्त कार्यवाही करावें ताकि समय पर पेंशन प्राप्त हो सके। सम्बन्धित पेंशनर अपनी ग्राम पंचायत व पंचायत समिति में सम्पर्क कर पीपीओ नम्बर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते है। सम्बन्धित पेंशनरों की सूची ग्राम पंचायत व पंचायत समिति में उपलब्ध है। सम्बन्धित आगामी सात दिवस में उक्त कार्यवाही पूर्ण करावें। इसी के साथ ऐसे विधवा पेंशनर पात्र महिलाएं जिनके कि 0 से 18 से कम ाआयु के बच्चे अध्ययनरत है और पालनहार योजना में पात्रता रखते है वे अपना आवेदन नजदीकी ई-मित्रा पर ऑन-लाईन करावें ताकि उनको योजनान्र्तगत लाभ प्राप्त हो सके।