देशनोक: कार और स्कूटी की हुई भीषण भिडंत, स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत

R.खबर ब्यूरो। बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस मौके पर पहुंची। देशनोक थानाधिकारी सुमन के अनुसार, दुर्घटना देशनोक पुलिये के पास हुई, जहां कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कर यातायात बहाल किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान की जा रही है।