दंतौर पुलिस ने 2400 नशीली गोलियों सहित एक आरोपी को पकड़ा


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, दंतौर पुलिस ने अवैध नशीली ट्रामाडोल टैबलेट सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ चन्द्रभान चोटिया ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार व वृताधिकारी खाजूवाला अंजूम कायल के निर्देशानुसार रविवार देर रात्रि को थानाधिकारी चन्द्रभान, एएसआई हेतराम, कास्टेबल शैलेन्द्र, विकास, राहुल व उगमाराम के द्वारा गस्त के दौरान भारतमाला बाईपास तिराहे जग्गासर रोड़ पर नाकाबन्दी में एक मोटरसाईकिल को रूकवाया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 2400 ट्रामाडोल नशीली टैबलेट बरामद हुई। जिसपर पुलिस ने मोटरसाईकिल चालक हरनामदास पुत्र सोहनलाल जाति ओड राजपुत उम्र 36 साल निवासी जल्लौकी पदमपुर को गिरफ्तार कर धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जाँच थानाधिकारी बज्जू नरेश कुमार निर्वाण को सुपुर्द की है।