खाजूवाला, बीकानेर गौ शाला संघ बीकानेर ने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर 10 बीडी की गौ-शाला को ब्लैक लिस्ट से बाहर करने व अनुदान देने की मांग की है।
अध्यक्ष शंकरलाल पारीक व उपाध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि जिला गोपालन समिति ने हमारी 10 बीडी की लड्डू गोपाल गौ-शाला को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। उसे पुन: बहाल कर के अनुदान के दायरे में लाने की मांग की गई है। इस गौ-शाला के द्वारा जो कृत्य किया गया है वह भूल वंश हुआ है और प्रथम बार किए गए अपराध पर इतना बड़ा संज्ञान लेना गौ-माता के अनुकूल नहीं है। गौ-शाला को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकालकर पुन: अनुदान देने की मांग की गई है।