जिप्सम के अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग

खाजूवाला, जिला देहात कांग्रेस कमेटी बीकानेर महासचिव देहात कांग्रेस सीताराम नायक ने मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर को पत्र देकर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में जिप्सम माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
महासचिव सीताराम नायक ने बताया कि बीकानेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में भू-माफिया व जिप्सम माफियाओं ने सरकारी जमीनों पर डेरा जमा रखा है तथा स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से जिप्सम माफिया वन-विभाग की सरकारी जमीन से दिन-रात अवैध तरीके से जिप्सम का खनन कर रहे तथा शिकायत करते है तो बदमास प्रवर्ती के लोग पिस्टल दिखाकर के लोगों को डराते है व धमकियां भी देते है तथा राजनीतिक पहुंच ऊपर तक होने की धोंस दिखाते है गत दिन पूर्व बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाई और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग भी की थी। वहीं खाजूवाला के 17 केजेडी में इतिहास में पहली बार कब्रिस्तान से मुर्दों की चोरी होने का मामला सामने आया। अब तो हालात ऐसे हो गए है कि यहां पर मुर्दों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। खाजूवाला की जनता ने जिस प्रकार से कांग्रेस को मत व समर्थन दिया उल्टा उसके विपरित काम हो रहा है। जब कोई जागरूकता युवा अपने हक व अधिकारी की बात करता है उसको झूठे मुदकमों में फंसाने की धमकियां मिलती है। बहुत से निर्दोश लोगों पर ऐसे मुकदमें दर्ज भी हुए है। इस सम्बन्ध में उच्चस्तरीय जाँच कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर की गई है।