ईंट उद्योग पर बढ़ी जीएसटी व रॉयल्टी को कम करने की मांग


rkhabar rkhabar

खाजूवाला, ईन्ट उद्योग यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जीएसटी व मिट्टी खनन रॉयल्टी बढ़ाने पर विरोध जताया।
ईंट उद्योग यूनियन के अध्यक्ष जीयाराम पूनियां ने बताया कि पहले 5 प्रतिशत जीएसटी व 28 रुपये प्रति टन रॉयल्टी थी जिसको बढ़ाकर 12 प्रतिशत जीएसटी व 32 रुपये प्रति टन रॉयल्टी कर दी गई हैं। जिसके कारण मध्यम व गरीब वर्ग के लिये आशियाना बनाना मुश्किल हो गया हैं। जीएसटी व रॉयल्टी बढ़ाने से ईंट के भाव मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो जाएंगे। ईंट उद्योग यूनियन ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर जीएसटी व रोयल्टी पूर्व की यथावत रखने की मांग की हैं। इस दौरान यूनियन के संरक्षक नारायण गहलोत, सचिव मूलाराम कूकणा, कोषाध्यक्ष रामनिवास छापोला, हरीराम पूनियां, विनोद मंडा, मदन राव, हरचन्द माल, चेनाराम गोदारा, देवीलाल लिम्बा सहित अनेक ईंट उद्योग के सदस्य उपस्थित रहे।