खाजूवाला, भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश इकाई दंतौर अध्यक्ष मुखराम ने प्रभारीमंत्री सालेह मोहमम्द को विज्ञापन द्वारा बताया की राजस्थान सरकार दंतौर में स्वीकृत 20.27 करोड़ के वेयरहाउस का टेंडर स्वीकृत करवाकर कार्य चालू करवाने हेतु राज्यपाल महोदय की अनुशंसा पर स्वीकृत हैं, वर्ष 2018 से स्वीकृत है। जिसकी लागत 20.27 करोड़ नाबार्ड से स्वीकृत है। लेकिन इसका अभी तक टेंडर जारी नहीं हुआ है। सरकार को इसको वर्ष 21-22 में कार्य पूर्ण करवाना था। लेकिन अभी तक इसका टेंडर जारी नहीं किया गया है। टेंडर जारी नहीं किया गया तो बजट लेप्स हो जाएगा जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ सकता है। कार्य शुरू न होने पर दंतौर के किसान व व्यापारी आन्दौलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।