हाईकॉर्ट में होने वाली सुनवाई की पैरवी करवाकर न्याय दिलवाने की मांग


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, बीएसटीसी संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को व विधायक के नाम का ज्ञापन जिला परिषद् सदस्य सरिता चौहान को देकर 4 लाख बीएसटीसी बेरोजगारों को न्याय दिलाने की मांग की है।

संघर्ष समिति के ओंकार मीणा ने बताया कि बीएसटीसी अभ्यार्थियों का 11 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जयपुर में चल रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि रीट 2021 लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी को ही पात्र मानकर 4 लाख अभ्यार्थियों को राहत प्रदान की थी।

यह मामला राजस्थान हाईकॉर्ट में विचाराधीन है इसको लेकर बीएसटीसी अभ्यार्थी एजी साहब से मजबूत पैरवी करवा कर बीएसटीसी अभ्यार्थियों को न्याय दिलवाने मांग करते है। 22 नवम्बर को हाईकॉर्ट जोधपुर में होने वाली सुनवाई में एजी साहब से फिजिकल रूप से उपस्थित होकर मजबूत पैरवी करवाकर 4 लाख बीएसटीसी बेरोजगारों के परिवारों को न्याय दिलवाने की मांग की गई है।