खाजूवाला, खाजूवाला मंडी के व्यापारियों के द्वारा उपखण्ड अधिकारी व थानाधिकारी से मिलकर मार्केट में अस्थाई दुकाने लगाने की मांग की। संयुक्त व्यापार संघ के नेतृत्व में व्यापारियों ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए पुलिस व प्रशासन से मिलकर कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अस्थाई दुकाने लगाने की बात की। जिसपर प्रशासन व पुलिस द्वारा सहमति दी गई।
व्यापारी फूलदास स्वामी, हनीफ नागौरी व बाबुभाई कठातला ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी मिथिलेश कुमार से व्यापारियों का शिष्ठ मण्डल मिला। व्यापारियों ने बताया कि दुकान के आगे अस्थाई पाटे रखकर बाजार लगाने की मांग की। थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने व्यापारियों से दीपावली के त्योहार के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइंस की पालना व राज्य सरकार के द्वारा पटाखों पर लगाए गए प्रतिबन्ध के आदेशों की पालना करने की अपील की। थानाधिकारी के द्वारा सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी पटाखे की दुकान नहीं लगाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना गाइडलाइंस की पालना करवाने मे प्रशासन का सहयोग व्यापारी करें। इस मौके पर सभी व्यापारियों ने प्रशासन को भरोसा दिलवाया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में व्यापारी उनका सहयोग करेंगे।